You are currently viewing हर्निया क्या होता है ? हर्निया होने के कारण , इसके प्रकार और इसका इलाज क्या है ?

हर्निया क्या होता है ? हर्निया होने के कारण , इसके प्रकार और इसका इलाज क्या है ?

यँहा पढ़ें हर्निया के बारे में,

  • What is Hernia?
  • What are the causes of Hernia?
  • What are the best treatment options for Hernia?

हर्निया क्या होता है ? (What is Hernia in Hindi)

समान्यतः जब पेट की मांसपेशियां (Abdominal muscles) किन्ही कारणों से कमजोर हो जाती है और पेट के अंदर के ऑर्गन्स या अंग जैसे आंतें उस कमजोरी की वजह से बाहर आने की कोशिश करतें हैं , जिसे हम समान्य भाषा में हर्निया कहतें हैं।

हर्निया होने के बहुत सारे कारण है। 

  • जन्मजात या Congenital  
  • धूम्रपान या Smoking 
  • पुरानी खांसी या chronic cough  
  • पेशाब में रुकावट आना 
  • Urethral (u-REE-thrul) stricture
  • गर्भावस्था या Pregnancy

हर्निया के प्रकार

  • इन्गुइनल (Inguinal) हर्निया
  • अम्बिलिकल हर्निया or Umbilical hernia 
  • इपीगैस्ट्रिक हर्निया or Epigastric hernia
  • इंसिज़नल हर्निया or Incisional hernia

हर्निया का इलाज क्यों जरूरी है ?

ऑब्स्ट्रक्टेड हर्निया

ऑब्स्ट्रक्टेड हर्निया एक इमरजेंसी स्थिति होती है जिसमे की आपको तुरंत सर्जरी की जरूरत होती है। यदि अंग मांसपेसियों के द्वारा बाहर आ जाये और रक्त की आपूर्ति बाधित हो जाये और उस अंग के सड़ने की संभावना बढ़ जाये तब ऐसी स्थिति में आपको तुरंत सर्जरी की जरूरत होती है।

स्ट्रांगुलेटेड हर्निया or Strangulated Hernia

अगर आंत अंदर फंस कर रुक जाए और गलने लगे तो यह एक इमरजेंसी की स्थिति होती है,  जिसमे की आपको तुरंत सर्जरी की जरूरत होती है। स्ट्रांगुलेटेड हर्निया की स्थिति जानलेवा भी हो सकती है ,  तो इस स्थिति से बचने के लिए सर्जरी ही एकमात्र उपाय है।

laparoscopic hernia treatment in gurgaon india
हर्निया का इलाज अति-अत्याधुनिक लेप्रोस्कोपिक हर्निया 3D मैश (3D Mesh)द्वारा करायें।

हर्निया की सर्जरी के प्रकार 

हर्निया के सर्जरी मुख्यतः दो प्रकार की होती है 

1. ओपन हर्निया सर्जरी or Open Hernia Surgery 

2. लेप्रोस्कोपिक सर्जरी or Laparoscopic Surgery/Keyhole Surgery

ओपन हर्निया सर्जरी or Open Hernia Surgery 

ओपन हर्निया सर्जरी एक पुराणी विधि है हर्निया के इलाज के लिए , इसमें सर्जन लगभग  चार से छह इंच का चीरा लगाकर बाहर की तरफ निकले अंग को भीतर कर के जाली (Mesh) लगाते हैं।

ओपन हर्निया सर्जरी और लेप्रोस्कोपिक हर्निया सर्जरी में क्या अंतर है ?

1. ओपन हर्निया सर्जरी में बड़ा चीरा लगता है लेकिन लेप्रोस्कोपी हर्निया सर्जरी में एक से तीन छेद होते हैं वो भी एक सेमी और दो छेद आधे-आधे सेमी के।

2.  ओपन हर्निया सर्जरी में हर्निया की रिकवरी रेट (दर ) बहुत लंबा होता है परन्तु लेप्रोस्कोपी हर्निया सर्जरी में फ़ास्ट रिकवरी होती है

3. ओपन हर्निया सर्जरी की तुलना में लेप्रोस्कोपी सर्जरी बहुत अत्याधुनिक तकनीक है हर्निया के इलाज के लिए।

4. ओपन हर्निया सर्जरी की चूकि चीरा बड़ा होता है तो दर्द भी ज्यादा होता है , लेकिन इसकी तुलना में लेप्रोस्कोपी सर्जरी में दर्द ना के बराबर होती है.

लेप्रोस्कोपिक हर्निया सर्जरी के फ़ायदे

✅ दर्द ना के बराबर होता है
✅ न्यूनतम दाग (Minimal Scar)
✅ फ़ास्ट रिकवरी रेट
✅ रक्तस्राव कम होना
✅ संक्रमण की कम दर

कुछ तथ्य :

मैश (जाली) के बिना हर्निया के  दोवारा होने या पुनरावृत्ति दर लगभग 20 से 25 % तक बढ़ जाती है

मैश (जाली) के उपयोग के बाद हर्निया के दोवारा होने या पुनरावृत्ति दर बहुत ही कम (लगभग 1% से भी कम हो जाती है )

If you or any of your loved are in need of hernia treatment, contact #MirasCare  (+91 8882521281 ) for the most hassle-free treatment by highly experienced surgeon Dr. Mir Asif Rahman

mirascare

Mirascare Clinic, headed by Dr. Mir Asif Rehman, dedicatedly offers all kinds of Advanced Laser, General and Laparoscopic Surgeries. We are providing all kind of Piles/Bawaseer Treatment including Stapled hemorrhoidopexy and advanced Laser Hemorrhoids Treatment, Complex fistula Surgeries, Advanced Laparoscopic Hernia Surgery, Single Incision Laparoscopic Surgery (SILS) Gallbladder Treatment, Weight loss Surgery or Bariatric surgery, lipomas Treatment. We are dedicated to providing outstanding Surgical & Non-Surgical Care to patients.